गुंजी में सात दिनों से फंसे आदि कैलास यात्री सुरक्षित निकाले

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बीते दिनों हुई बर्फबारी के कारण आदि कैलाश यात्रियों के एक दल के कुछ सदस्य गुंजी में फंस गए। प्रशासन ने हेली से रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित निकाला। भारी बर्फबारी होने से सात दिनों से यात्री यहां फंसे हुए थे। यात्रियों ने प्रशासन का आभार जताया है।


देश के विभिन्न राज्यों से शामिल लोगों का 30वां दल बीते दिनों आदि कैलाश यात्रा के लिए निकला। छह अक्तूबर के दौरान एकाएक मौसम खराब होने से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई। इससे इस दल के 10 से अधिक सदस्य गुंजी में ही फंस गए। सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाया और यात्रियों को हेली से नैनीसैनी एयरपोर्ट लेकर आए। यहां चंडाक मार्ग स्थित पर्यटक आवास गृह में प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में यात्रियों का जोरदार स्वागत हुआ। बाद में यात्रियों ने हेली सेवा संचालित करने के लिए डीएम डॉ. आशीष चौहान से मुलाकात की और बुके देकर आभार जताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119