पति पर पत्नी को जहर देकर मारने की कोशिश में केस
देहरादून। पटेलनगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणवाला इलाके में एक महिला को जहर देकर मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़िता यासमीन के भाई फरमान अली ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने बहनोई खालिद और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि फरमान अली निवासी पीर वाली गली, थाना मंडी जिला सहारनपुर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। फरमान अली के मुताबिक यासमीन की शादी करीब सात साल पहले खालिद से हुई थी। यासमीन और खालिद के दो बच्चे हैं। फरमान का आरोप है कि खालिद और उसके परिवार वाले यासमीन पर मायके की संपत्ति में हिस्सा लाने का दबाव बना रहे थे। यासमीन के इनकार करने पर पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ गया। आरोप है कि एक महीने पहले खालिद ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से यासमीन पर गोली चलाई थी। वह दीवार पर लग गई और यासमीन बाल-बाल बच गई।
दीवार पर गोली का निशान अब भी मौजूद है। ताजा घटना बीते 12 नवंबर की है। आरोप है कि पति खालिद, सास शाहिना और ससुर जाबिर ने मिलकर सब्जी में जहर मिलाकर यासमीन को खाने के लिए दिया। सब्जी खाने के बाद यासमीन को उल्टियां होने लगीं और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसने तुरंत अपने मायके और पुलिस को सूचना दी। दून में रहने वाला एक रिश्ते का भाई पहुंचा। तब यासमीन घर में बेहोशी की हालत में मिली। कमरे में गिरी हुई सब्जी से जहरीली गंध आ रही थी। यासमीन को तुरंत राजकीय दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com