नशा तस्करों पर सख्ती -तीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज


अल्मोड़ा। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। थाना देघाट पुलिस ने तीन नशा तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गांजा तस्करी के इस नेटवर्क का खुलासा 11 फरवरी को हुआ था, जब पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 116.358 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया था। इस मामले में दो आरोपी सुन्दर सिंह और खीम सिंह को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया था, जबकि जांच में कुलदीप सिंह का नाम सामने आया, जिसे 22 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी लंबे समय से देघाट क्षेत्र और अन्य जनपदों में संगठित रूप से गांजा तस्करी में लिप्त थे। कुलदीप सिंह इस गैंग का सरगना है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं।
शनिवार को तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना देघाट में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कुलदीप सिंह की हिस्ट्रीशीट तैयार कर ली है और उसकी लगातार निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही तीनों तस्करों की संपत्ति की जांच की जा रही है। यदि संपत्ति नशे के अवैध कारोबार से अर्जित पाई जाती है, तो जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com