सेल्समैन नीरज हत्याकांड में दो युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

थल (बेरीनाग). बुंगाछीना में गुरुवार देर रात दुकान बंद कर कमरे की ओर जा रहे शराब के दुकान के सेल्समैन धारानौला अल्मोडा निवासी नीरज नैनवाल(29) पर कुछ युवाओं ने रात के अंधेरे में लाठी और डंडों से कातिलाना हमला कर दिया।जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

पिथौरागढ़ में डॉक्टर की पैनल द्वारा शव के पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट में घुटना और पैर के  फैक्चर होने,अत्यधिक रक्त स्राव हो जाने के साथ हृदय में रक्त का थक्का जमने से उसके मौत का कारण सामने आया हैं।आज देर दोपहर बाद मृतक के भाई गणेश  नैनवाल ने दो युवकों में विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ बबलू बिष्ट पुत्र कल्याण सिंह बिष्ट(43) निवासी बूंगाछीना और राजेश गैड़ा उर्फ

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गुलदार उड़ाता रहा मुर्गियों की 'दावत', बाड़े से नहीं निकल पाया बाहर, वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद

 रक्कू (25) पुत्र उमेद सिंह गैड़ा निवासी धुरौली के खिलाफ थल थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी हैं।घटना की विवेचना कर रहे थल थाने के थानाध्यक्ष अंबी राम आर्या ने बताया दोनों वांछित नामजद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के धारा 103 में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।पुलिस द्वारा गठित टीम घटनास्थल में जाकर हत्या में प्रयुक्त लाठी और डंडे जैसे हथियार सामग्री की  खोजबीन में जुटी हुई हैं।  पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119