चंडिका घाट मंदिर की सड़क झाड़ियों से ढकी, लोनिवि बेरीनाग के प्रति भक्तों में रोष, -कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

खबर शेयर करें


कविता रावल
पिथौरागढ़ जिले के प्रसिद्ध मां चंडिका के मंदिर को जाने वाली एक मात्र सड़क झाड़ियों से ढक गई है । नवरात्रि पर्व पर सम्पूर्ण कुमाऊ क्षेत्र से प्रतिदिन दर्जनों छोटे बड़े वाहन उक्त सड़क से मां चंडिका के दर्शनों को आवागमन कर रहे हैं । यात्री वाहनों को झाड़ियों के कारण सड़क तक नही दिखाई दे रही है । पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर गुरचन , पुष्कर खाती , मुकेश बिष्ट , महेश महर , जीवन पंत , रणजीत सिंह बिष्ट व अनिल कार्की ने कहा कि उक्त सड़क में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

क्योंकि सड़क किनारे की दोनो तरफ की झाड़ियों ने विकराल रूप लेकर सड़क को ढक दिया है जिससे सड़क में वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है और सामने से आने वाला वाहन तक नही दिख रहा है । क्षेत्र के लोगों व भक्तों ने लो नि वि के खिलाप कड़ा रोष व्यक्त किया है । उक्त सड़क का रख रखाव लोक निर्माण विभाग बेरीनाग करता है । जब इस संबंध में लो नि वि से वार्ता करनी चाही तो संपर्क नही हो सका ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119