नैनीताल चिड़ियाघर में बच्चों और बुजुर्गों को मिलेगा निशुल्क प्रवेश

खबर शेयर करें

नैनीताल। वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर नैनीताल चिड़ियाघर प्रबंधन ने बच्चों और बुजुर्गों के लिए चिड़ियाघर में एक हफ्ते तक निशुल्क प्रवेश की घोषणा की है। यह कार्यक्रम 8 अक्टूबर तक चलेगा।

प्राणी उद्यान के निदेशक आकाश गंगवार ने बताया कि इस दौरान चिड़ियाघर परिसर में क्विज, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता और मिनी मैराथन जैसी रोचक और शैक्षिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इन आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में वन्यजीवों के प्रति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण की भावना को प्रोत्साहित करना है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्कूटी सवार महिला से कुंडल छीनने वाला युवक गिरफ्तार, भाई फरार

प्रबंधन के अनुसार, इस सप्ताह के दौरान पर्यटक और स्थानीय लोग न सिर्फ दुर्लभ वन्य प्राणियों को देख सकेंगे, बल्कि जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेकर उनसे जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। यह पहल खासकर बच्चों को जीव-जंतुओं के महत्व और उनकी सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने में सहायक होगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धौलछीना-दियारी मोटर मार्ग में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त - एक की मौत, चालक गंभीर घायल

चिड़ियाघर प्रबंधन ने अधिक से अधिक लोगों से इन कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119