सवारी बनकर चढ़े चोरों ने चोरी करने का नया तरीका अपनाया -बंदी रक्षक के परिवार से झगड़ा कर बैग से लाखों रुपये के जेवर और हजारों की नगदी लेकर फरार
हल्द्वानी। बस में सवारी बनकर चढ़े शातिरों ने चोरी करने का नया तरीका अपनाया। शातिर चोरों ने पहले तो बंदी रक्षक के परिवार से झगड़ा किया और फिर उन्हीं के बैग से लाखों रुपये के जेवर और हजारों की नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार हल्द्वानी जेल कैंपस में रहने वाले रंजीत पुत्र श्यामलाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह उपकारागार में बंदी रक्षक है और बीते 27 अक्टूबर को वह अपनी पत्नी जुसुईया, 6 माह के बेटे मितांश और साले सुखविंदर के साथ बाजपुर जा रहे थे।
वे सभी प्राइवेट बाजपुर बस स्टैंड से बस संख्या यूके 04 पीए-0136 में सवार हुए थे। रंजीत के पास एक ट्रॉली बैग था जिसमें एक छोटा बैग था, जिसमें सोने की चेन, अंगूठी, कुंडल, तिबजिया, हार, चांदी की पायल, बिछुवा, खडूवे, बच्चे की माला और 40 हजार रुपये की नगदी रखी हुई थी। बस हल्द्वानी से चली तो पीछे वाली सीट पर बैठे कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने रंजीत के साले सुखविंदर से बदसलूकी की और उसे सीट से उठा दिया। ये लोग कालाढूंगी में उतर गए। बाद में जब रंजीत भगत सिंह चौक बाजपुर में उतरे तो उनकी पत्नी जुसुईया ने बताया कि ट्रॉली बैग की चैन खुली हुई है। बैग की जांच करने पर उन्होंने पाया कि जेवरात और नगदी से भरा बैग चोरी हो चुका था। रंजीत ने जब अन्य सवारियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कालाढूंगी में उतरे लोग बैग से छेड़छाड़ कर रहे थे। इसके बाद रंजीत ने बाजपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com