मुख्यमंत्री ने 543 करोड़ की लागत से 7736 आवास निर्माण योजना का किया शिलान्यास

खबर शेयर करें

काशीपुर। 3 अक्टूबर 2022 मुख्यमंत्री के काशीपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी है समय के अनुसार राज हिंदू इंटर कॉलेज के प्रतीक्षा गृह पहुंचे। जहां पर उन्होंने 543 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री शहरी आवास एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से बनने वाले करीब 7736 लाभार्थियों के लिए आवासों का शिलान्यास किया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उत्तराखंड से बेहद लगाव है।


इसीलिए उनके द्वारा उत्तराखंड का खास ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज उन्हें हर्ष हो रहा है किस देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि 2024 तक हर गरीब के पास अपना पक्का मकान हो जिसके चलते विभिन्न योजनाएं गरीबों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही है।
उन्होंने जिला उधम सिंह नगर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर, काशीपुर के मानपुर, काशीपुर के महुआ खेड़ा गंज, जसपुर के गंगापुर, जसपुर के भवानीपुर, समेत नौ स्थानों पर करीब 7736 प्रधानमंत्री आवास निर्माण कराए जाएंगे जो गरीबों को मासिक किस्तों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह आवास सितंबर 2024 तक सभी गरीब परिवारों को वितरण कर दिए जाएंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्कूल गई छात्रा 48 घंटे से लापता

कार्यक्रम समापन के बाद वह मनसा देवी मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने मंदिर में माथा देखकर प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसके बाद वह देहरादून के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, काशीपुर मेयर ऊषा चौधरी, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, जसपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल, भाजपा नेता आशीष गुप्ता, खिलेंद्र चौधरी, विधायक रूद्रपुर शिव अरोरा भाजपा नेता दीपक बाली, राम मेहरोत्रा, अमरीक चौधरी, अशीष गुप्ता, समेत तमाम महिलाएं एवं लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119