संकुल केन्द्र क्वैराला में सात विद्यालयों का सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण सम्पन्न

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। संकुल केन्द्र क्वैराला में सात विद्यालयों का सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण आज सम्पन्न हो गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ 19 जनवरी 2023 को नोडल अधिकारी रमेश चन्द्र आर्या ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस प्रथम चक्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मजगाँव,दुगोलीबाग,सैणमानुर,क्वैराला एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मजगाँव,सैणमानुर और अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर काॅलिज क्वैराला के विद्यालय प्रबन्धन समिति के सचिव,अध्यक्ष एवं अन्य सहयोगी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहभाग किया।मास्टर ट्रैनर्स पवन कुमार और सुखदेव ने सामुदायिक सहयोग,समग्र शिक्षा,बाल अधिकार, बाल संरक्षण,स्वच्छता,सामाजिक सम्परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर तीन दिनों में चर्चा परिचर्चा के माध्यम से अपनी बात रखी, और सदस्यो से उनके विचार जानें।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन ना करने पर मुखानी थाने की दरोगा कोरंगा को अवमानना नोटिस किया जारी

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों की भी गरिमामय उपस्थिति रही।ग्राम प्रधान सैणमानुर प्रकाश पन्त ने कहा कि सामुदायिक सहयोग के बिना अच्छे विद्यालय की कल्पना करना बेमानी है।कनीणा ग्राम सभा के प्रधान चन्द्र मोहन सिंह चौहान ने कहा कि सरकारी स्कूलो की शिक्षा व्यवस्था उत्तरोत्तर निखार पर है, और हमें अपने सरकारी विद्यालयो में बढ़ चढ़कर सहयोग करना चाहिए।इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य जशोदा देवी,बबीता देवी,विद्यालय एसएमसी सचिव दामोदर दत्त नैलवाल,दान सिंह भण्डारी,शिव कुमार सिंह,नरेंद्र कुमार,मोहित सिंह बिष्ट,विद्यालय एसएमसी अध्यक्ष सुनील नैलवाल,जयनन्द,हरीश चन्द्र,सीमा देवी,दीपा देवी,उमा देवी आदि ने भी अपने विचार रखें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119