मोबाइल फोन गुम होने पर करें इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों से कुल 30 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनकी अनुमानित कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपये आंकी गई है। सोमवार को पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बरामद मोबाइल उनके स्वामियों को सुपुर्द किए। अपने गुमशुदा फोन वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। कई मोबाइल स्वामियों ने कहा कि फोन खोने के बाद उन्हें वापसी की उम्मीद नहीं थी, लेकिन अल्मोड़ा पुलिस पर उनका विश्वास कायम रहा।
पुलिस ने मोबाइल बरामद कर उनका भरोसा और मजबूत किया है। सभी ने साइबर सेल टीम के प्रयासों के लिए आभार जताया। पुलिस ने अपील की है कि मोबाइल फोन गुम होने पर तुरंत संचार साथी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं या फिर नजदीकी थाने और साइबर सेल को इसकी जानकारी दें। समय पर सूचना मिलने से मोबाइल की बरामदगी में तेजी लाई जा सकती है। अभियान में अल्मोड़ा सर्विलांस टीम के प्रभारी निरीक्षक भुवन जोशी, कांस्टेबल चंदन सिंह, कांस्टेबल हरीश प्रसाद और महिला कांस्टेबल चम्पा दानू की अहम भूमिका रही।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com