थाना दिवस में बिभिन्न शिकायतों का किया निस्तारण-
हल्द्वानी। पुलिस द्वारा शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर शिकायतों का त्वरित निराकरण किया। उक्त थाना दिवस के मौके पर कुल 176 लोग मौजूद रहे। जिसमें से कुल 80 लोगों के द्वारा अपनी समस्याओं को पुलिस के समक्ष रखा गया। पुलिस द्वारा मौके पर कुल 79 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। थाना दिवस के माध्यम से प्राप्त जनपद के थानों में प्राप्त जन शिकायतों का थानावार विवरण निम्न है-
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल डी.आर. वर्मा की अध्यक्षता में थाना मल्लीताल में प्राप्त 15 जन शिकायतों में 14 का त्वरित निस्तारण शेष 01 शिकायतें। प्रभारी थाना मल्लीताल दीपक बिष्ट तल्लीताल की अध्यक्षता में थाना तल्लीताल को प्राप्त 03 जन शिकायतों में 03 का निस्तारण
एसएसआई भवाली प्रकाश मेहरा की अध्यक्षता में कोतवाली भवाली को प्राप्त 06 जन शिकायतों में 06 का निस्तारण
विमल मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल की अध्यक्षता थाना भीमताल को प्राप्त 06 जन शिकायतों में 06 का निस्तारणमहेश जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर की अध्यक्षता में थाना मुक्तेश्वर को प्राप्त 03 जन शिकायतों में 03 का निस्तारण
बलवन्त सिंह कम्बोज थानाध्यक्ष बेतालघाट की अध्यक्षता मैं थाना बेतालघाट को प्राप्त 02 जन शिकायतों में 02 का निस्तारण।
मुनव्वर हुसैन प्रभारी कोतवाली रामनगर की अध्यक्षता मैं थाना रामनगरको प्राप्त 10 जन शिकायतों में 10 का निस्तारण।
अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी की अध्यक्षता मैं थाना बेतालघाट को प्राप्त 07 जन शिकायतों में 07 का निस्तारण।
प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम की अध्यक्षता मैं आयोजित थाना काठगोदाम को प्राप्त 07 जन शिकायतों में 07 का त्वरित निस्तारण। प्रभारी निरीक्षक लालकुआं संजय कुमार की अध्यक्षता में थाना दिवस में थाना लालकुआं को प्राप्त 14 जन शिकायतों में 14 का निस्तारण थानाध्यक्ष मुखानी कविंद्र शर्मा की अध्यक्षता में थाना मुखानी को प्राप्त 09 जन शिकायतों में 09 का निस्तारण।
ऑसिफ खान थानाध्यक्ष बनभूलपुरा की अध्यक्षता में थाना वनभूलपुरा को प्राप्त 08 जन शिकायतों में 08 का निस्तारण किया गया।रमेश बोरा थानाध्यक्ष कालाढुंगी की अध्यक्षता मैं थाना कालाढुंगी को प्राप्त 01 जन शिकायतों में 01 का निस्तारण किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com