वन प्रभाग हल्द्वानी के नन्धौर रेंज में प्रथम पक्षी गणना सर्वे के समापन, देखें विचित्र पक्षी
हल्द्वानी। वन प्रभाग हल्द्वानी की नन्धौर रेंज के स्वागत कक्ष में बाबूलाल प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग की अध्यक्षता में प्रथम पक्षी गणना सर्वे के समापन समारोह का आयोजन किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से आये पक्षी विशेषज्ञों और नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य में पंजीकृत नेचर गाइड़ों तथा नन्धौर, शारदा और जौलाशाल रेंज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रथम पक्षी गणना सर्वे में सक्रिय प्रतिभागिता और सहयोग व बेहतर समन्वय तथा संचालन हेतु प्रशस्ति पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया।
ममता चंद उप प्रभागीय वनाधिकारी नन्धौर ने बताया कि प्रथम पक्षी गणना सर्वें में तेलगांना, उत्तराखण्ड़, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश इत्यादि राज्यों के पक्षी विशेषज्ञों सहित समस्त नेचर गाइड़ों ने प्रतिभाग किया।
नन्धौर, शारदा तथा जौलाशाल रेंजों में कुल 280 किमी की विभिन्न नेचर ट्रेल्सों में प्रतिभागियों ने पक्षी गणना कार्य किया। सर्वे कार्य सुबह और शाम की पालियों में किया गया।
श्री अमित सांकल्य, संस्थापक ओरिएंटल ट्रेल्स द्वारा बताया गया कि सर्वे के दौरान अमेरिका, दक्षिणी रूस, कनाड़ा, साउथ अफ्रीका, चीन, मंगोलिया तथा भूटान इत्यादि देशों से प्रवासी पक्षी नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य में पक्षी गणना के दौरान पाये गये।
प्रवासी पक्षियों में Rudy Shelduck, Red headed trogopan, Common merganser, Himalayan Griffon, Pallas’s gulls, White Broad Wagtails, Orange Bellied leafbird, Common shelduck, Northen pintails, Black Headed thrush, Black Stork, Grey-headed canary flycatcher, Temminck’s stint, Egyptain Vulture तथा साथ ही कुछ देशज पक्षी Collared falconet, Common green magpie, Long tailed broadbill, Yellow billied faintail Mountain Hawk Eagle, Jungle Owlet, Great hornbill का अवलोकन नन्धौर शारदा तथा जौलाशाल रेंजों में किया गया।
प्रवासी पक्षी का वासस्थल मुख्यतया दलदली भूमि, स्वच्छ नदी जल, तालाब इत्यादि क्षेत्रांे में पाया गया। पक्षी अक्टूबर से मार्च अंत तक प्रवास पर नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य में रहते हैं। नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य में प्रवासी पक्षियों के मिलने का मुख्य कारण क्षेत्र में शान्त वातावरण, मानव अहस्तक्षेप, भोजन की उपलब्धता, स्वच्छ जल इत्यादि बताया गया है।
समापन समारोह में सुनील शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी नन्धौर महेश सिंह बिष्ट, वनक्षेत्राधिकारी शारदा उप राजि पनीराम, हरीश सिंह बरोलिया, मोहन चन्द्र लखेड़ा, वन दरोगा सुरेश सिंह मेंहरा, प्रकाश सिंह राणा, राजेन्द्र प्रसाद जोशी, कुॅवर सिंह गौनिया, हरेन्द्रपाल सिंह, राकेश चन्द्र बहुगुणा, ज्योति जोशी, राबिया नाज, ललिता आर्या, कविता आर्या, वन वीट अधिकारी यशपाल सिंह गौनिया, चन्द्रप्रकाश, अमित कुमार, मुकेश सिंह सम्मल एवं नेचर गाईड दीपक चैसाली, विनोद चैसाली, मुकेश परगॉई, रक्षित चैसाली, प्रकाश पाण्ड़े आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com