अल्मोड़ा को नैनीताल जनपद से जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित नए क्वारब पुल का निर्माण शुरू

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा 29 जुलाई अल्मोड़ा को नैनीताल जनपद से जोड़ने वाले ऐतिहासिक क्वारब पुल के निर्माण को लगभग 56 साल बीतने के बाद अब इसी स्थान से लगते हुए एक नवीन पुल का निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया है।क्वारब के पुराने पुल के समीप ही नए पुल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। पुराना पुल करीब 33 मीटर स्पान का है, जबकि नया पुल 36 मीटर स्पान का होगा। ज्ञात रहे कि क्वारब पुल वर्ष 1965 में बना था। किसी भी पुल की लाइफ लाइन अधिकतम 50 साल होती है और इस लिहाज से यह पुल अपनी आयु पूरी कर चुका है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस पुल की भार क्षमता 19.5 टन है, लेकिन इस पुल से लगातार ओवरलोडेट वाहन गुजरते हैं। जिस कारण गत 1 जून को यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस कारण यहां वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी थी। इससे पूर्व भी इस पुल में कई बार दरारें देखी गई हैबृहस्पतिवार से अब नए पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

इस मौके पर निर्माण कंपनी के जितेंद्र पटेल, रविन्द्र पटेल, तय्यब खान, वर्क ऐजंट एनएच चंद्रशेखर कांडपाल मौजूद रहे। मशीन नदी के मुहाने पर उतार दी गई है, जो निरंतर कार्य में जुटे रहेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119