अल्मोड़ा जिले में तीन दिन के लिए निर्माण कार्य बंद


अल्मोड़ा। निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा 10 अप्रैल, 2025 को प्रातः 10:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 10.04.2025 से 12.04.2025 को जनपद अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / ओलावृष्टि एवं कहीं कहीं झोंकेदार हवाएं (50-70/ किमी0 / प्रति घंटा से 60-80 किमी०/प्रति घंटा) की संभावना व्यक्त की गयी है। दिवेश शासनी प्रभारी जिलाधिकारी ने उपरोक्त के क्रम में जनपद में सावधानियां बरतने के निर्देश दिये है।

अतः भारत मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत लो०नि०वि०/पी०एम०जी०एस०वाई० के समस्त खण्डों के अधिशासी अभियन्ताओं एवं स्थानीय अभियन्ता वाप्कोस भतरौजखान को निर्देशित किया जाता है कि आम जनमान की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अध्याय IV की धारा 34 (ख) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिनांक 10.04.2025 से 12.04.2025 (03 दिनों) तक किसी भी मोटर मार्ग में कटिंग के कार्यों को पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता है। यदि किसी भी खण्ड द्वारा उक्त आदेश की अवहेलना की जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनिय 2005 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेंगी।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com