सोमेश्वर लमगड़ा में स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन-
शिवेंद्र गोस्वामी
- रोगियों का स्वास्थ् परीक्षण कर बांटी दवाईयां जागेश्वर विधायक मेहरा ने किया उद्घाटन
अल्मोड़ा 21 अप्रैल : आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड स्टेडियम सोमेश्वर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य मेले में 450 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य गीता जोशी ने किया।
चिकित्साधिकारी डा. सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने बीमारियों के लक्षण और बचाव की जानकारी दी। स्वास्थ्य मेले में परिवार नियोजन, बुखार, नेत्र रोग, क्षय रोग, मानसिक रोग, अस्थि रोग समेत अन्य रोगों के परीक्षण किए गए। अंग्रेजी और आयुर्वेदिक दवाओं के स्टॉल भी लगाए गए। मेले में 35 लोगों ने आयुष्मान कार्ड और 7 दिव्यांग कार्ड बनाए गए। इसके अलावा 93 लोगों का कोविड सैम्पलिंग और 107 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया। डा. आंनद नारायण तिवारी ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन से आम लोगों को लाभ मिलता है।
स्वास्थ्य मेले में ब्लाक प्रभारी डा. सुधीर गुप्ता, डा. आनंद नारायण तिवारी, डा. लोकेश कुमार, डा. पीके मेहता, गोपाल गिरी गोस्वामी, महेंद्र सिंह अलमियां समेत स्वास्थ्य विभाग के अनेक कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया।इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लमगड़ा में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख विक्रम बगडवाल द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य विभाग के साथ ही विभिन्न विभागों की योजनाओं का लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाना इस मेले का उद्देश्य है ताकि उन्हें जिला मुख्यालय ना जाना पड़े। उन्होंने लोगों से कहा कि वे मेले के माध्यम से योजनाओं का लाभ लेंऔर अन्य लोगों को भी जागरूक करें। स्वस्थ रहने के लिए महिलाओं, छोटे बच्चे, किशोरियों के खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यदि किसी को किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो वह समय से जांच जरूर कराएं। इस अवसर पर कुल 355 लोगों का पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर 14 मलेरिया उपचार, 16 टी0बी0 उपचार, 10 परिवार नियोजन, 12 स्त्री रोग उपचार, 10 मानसिक रोग उपचार, 19 पैथोलाजी उपचार, 126 होम्योपैथी उपचार, 93 आयुर्वेदिक एवं यूनानी उपचार, 52 नेत्र रोग उपचार, 34 आयुष्मान कार्ड पंजीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा 04 नन्दा गौरा एवं 01 महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश चंद्र मतौलिया दिया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप मतौलिया दयाल कुमार खीम सिंह नगरकोटी राजू आनंद बिष्ट गोविंद कुंजवाल सहित आदि लोग उपस्थित थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com