अल्मोड़ा जिले में कोरोना ने कहर ढाया-202 लोग निकले कोरोना संक्रमित-

खबर शेयर करें

शिवेन्द्र गोस्वमी

ल्मोड़ा 18 जनवरी जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोके जाने हेतु लगातार सैम्पलिंग एवं वैक्सीनेशन कार्य जारी है। मंगलवार को जिले में कुल 202 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिनमें से 100 केस हवालबाग में,7 ताकुला में, 20 धौलादेवी, 9 रानीखेत, 14 द्वाराहाट, 3 देघाट, 7 भिकियासैंण, 38 सल्ट तथा 4 ताड़ीखेत में कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए।


मंगलवार तक जिले में कुल 12955 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से वर्तमान तक 12095 व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हो गए हैं। मंगलवार तक जिले में कुल 620 एक्टिव केस हैं। जिलाधिकारी अल्मोड़ा वन्दना ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु लगातार सैम्पलिंग का कार्य किया जाय। जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के जिन व्यक्तियों द्वारा द्वितीय वैक्सीन अभी तक नहीं लगाई गई है उनसे वैक्सीन लगाने की अपील की है। जिलाधिकारी ने जनपद के आम नागरिकों से अपील की है कि, वह कोविड-19 हेतु समय- समय पर जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करें अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। विभिन्न समारोहों में निर्धारित संख्या में प्रतिभाग करने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखें। समय समय पर अपने हाथ धोएं। प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य पहनें। किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं तथा इस महामारी को दूर करने में अपना सहयोग प्रदान करें।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता


किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर तुरंत अपनी कोरोना जांच कराएं जिन व्यक्तियों द्वारा अभी तक वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज नहीं लगाई गई हैं, उनसे अपील की है कि वह कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज अवश्य ही लगवाएं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119