गंगोलीहाट में एक बार पुनः सक्रिय हुआ कोरोना-तीन कोरोना पॉजिटिव-
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
रविवार को तीन कोरोना पॉजिटिव निकले-
गंगोलीहाट में रविवार को तीन लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट की प्रभारी डॉ नसीमा बानो ने बताया कि शनिवार को महाकाली रोड स्थित एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक स्टाफ वह उनका लड़का कोरोना पॉजिटिव निकले हैं । डॉक्टर नसीमा बानो ने बताया कि तीनों मरीजों का रेपिट एंटीजन व आरटी पीसीआर टेस्ट लिया गया जिसके उपरांत तीनो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। डॉ बानो ने बताया कि तीनों लोगों को 10 दिन के लिए होम आइसोलेशन कर दिया गया है और होम आइसोलेशन पूर्ण होने के बाद 7 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। वही डॉक्टर नसीमा बानो ने बताया कि विगत दिनों पिथौरागढ़ एसबीआई के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे जिस मीटिंग में गंगोलीहाट एसबीआई का एक कर्मचारी भी शामिल था उसी के क्रम में शनिवार को गंगोलीहाट एसबीआई के संपूर्ण स्टाफ का कोरोना सैंपल लिया गया और जांच के लिए सैंपल हल्द्वानी भेज दिए गए हैं। डॉक्टर नसीमा बानो ने बताया कि पनार बैरियर पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बाहर से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट ले रही है वही डॉ प्रदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम लगातार गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के सैंपल लेने का कार्य कर रहे हैं ।
बताते चलें कि कोरोना प्रथम व द्वितीय लहर में गंगोलीहाट पिथौरागढ़ जिला अस्पताल के बाद कोरोना संक्रमित के मामले में दूसरे नंबर पर रहा था और इस बार शनिवार से गंगोलीहाट में कोरोना के मरीज आने शुरू हो गए हैं । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट की प्रभारी डॉ नसीमा बानो ने आम लोगों से अपील की है कि हल्का बुखार जुखाम वह खांसी होने पर कोरोना का टेस्ट जरूर करायें वही लोगों से अपील की है कि बगैर मास्क के लोग घर से बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंस का पूर्ण पालन करें ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com