टायर पंचर की दुकान पर हवा भरने के दौरान हुआ धमाका, 16 वर्षीय किशोर की मौत

Ad
खबर शेयर करें

केलाखेड़ा। टायर पंचर की दुकान पर ट्रक के टायर में हवा भरने के दौरान हुए धमाके में घायल हुए 16 वर्षीय बालक की मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार केलाखेड़ा हाईवे के निकट फिदा नगर चौक पर स्थित टायर पंचर की दुकान पर दुकान स्वामी इकबाल ने  ट्रक के टायर का पंचर लगाया था। पंचर लगाने के बाद उसके 16 वर्षीय बेटे फारूक ने टायर में हवा भरनी शुरू की तभी अचानक टायर एक धमाके के साथ फट गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्रह-नक्षत्र बताने के फेर में एक बाबा ने युवक के हाथ से सोने की अंगूठी की साफ

इस धमाके से  फारुख 4 फुट हवा में उछलकर नीचे गिर कर  गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके की आवाज से परिजनों सहित दर्जनों लोग मौके पर एकत्रित हो गए। आनन-फानन में परिजन घायल फारुख को केलाखेड़ा के एक निजी क्लीनिक पर दिखाने के बाद काशीपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने फारुख को मृत घोषित कर दिया। मृतक फारुख का शव घर पहुंचने पर परिवार में चीख-पुकार मच गई। 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्यार के बुखार में लड़की घर से नकदी और लाखों रुपयों के ज्वेलरी लेकर हुई फरार

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119