दशाईथल महोत्सव का हुवा समापन –
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
तहसील मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर दशाईथल हेलीपैड में चल रहे दशाईथल महोत्सव की अंतिम शाम ललित मोहन जोशी के नाम रही ललित मोहन जोशी ने दर्शकों की फरमाइश पर अनेक गीत गाए जिस पर दर्शक रात भर झूमते रह गए , बेरीनाग वायरस डांस ग्रुप, गढ़वाल के सांस्कृतिक दल , लोक गायक दीनू टम्टा , रागिनी बिष्ट के ने थी अपने गायन से महोत्सव में चार चांद लगा दिए ! साथ ही महोत्सव समिति के अध्यक्ष आदित्य मेहरा ने संदेशे आते हैं गाकर महोत्सव में चार चांद लगा दिए उक्त महोत्सव के कार्यक्रम का संचालन कैप्टन दीवान सिंह बल्दिया, जनार्जन उप्रेती व नानू बिष्ट द्वारा किया जा रहा है।
महोत्सव के संचालन में उपाध्यक्ष अमर सिंह मेहरा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह महरा ,सचिव पंकज कुमार ,कुंदन सिंह, कुंदन मेहरा महेंद्र सिंह ,केसर सिंह, पवन सिंह धीरज सिंह, आशीष, पृथ्वीराज आदि द्वारा सहयोग किया। रात्रि के कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खजान चंद गुड्डू थे महोत्सव समिति के अध्यक्ष आदित्य मेहरा ने बताया कि महोत्सव की समाप्ति के बाद भी 9 दिसंबर तक सभी झूले दुकान है यथावत बनी रहेंगी उन्होंने महोत्सव में सहयोग के लिए क्षेत्रीय जनता जनप्रतिनिधियों तथा सभी व्यापारियों का आभार प्रकट किया ठंड के बावजूद महोत्सव में देर रात तक दर्शकों की भारी भीड़ उमडी रही ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com