दिल्ली में तैनात मोटाहल्दू के सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत-

Ad
खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। दिल्ली में तैनात 17 कुमाऊँ रेजिमेंट की में तैनात मोटाहल्दू निवासी सैनिक की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


मोटाहल्दू के जगन्नाथ पुरम निवासी रुकमणी शर्मा के पुत्र भास्कर शर्मा 28 वर्ष कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात था। वर्तमान में उनकी रिजिमेन्ट लेह में तैनात है। लेकिन भाष्कर शर्मा की तैनाती दिल्ली में थी। शनिवार की रात्रि को ड्यूटी के वह अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। साथी सैनिकों ने उन्हें चिकित्सकों को दिखाया। जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सोमवार को दिल्ली में उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मंगलवार सुबह तक उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पहुंचेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जमीनी विवाद में महिला का सिर फोड़ा, मुकदमा दर्ज


इधर भास्कर की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। नौ दिन पूर्व ही वह छुट्टी बिताकर वापस गए थे। उनका विवाह ढाई वर्ष पूर्व ही हुआ था। उनकी एक साल की पुत्री है। सैनिक के निधन से उनकी माँ शांति देवी, पिता लोकमनी शर्मा, पत्नी तनुजा व भाई मनोज शर्मा का रो-रो कर बुरा हाल है। उनकी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी कार दुर्घटना : घर की खुशियां शोक में बदली -नवजात, उसके पिता, नानी और ताऊ की मौत

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119