बाड़ेछीना में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत -परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

खबर शेयर करें

बाड़ेछीना में एक व्यक्ति की संदिग्ध bपरिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने संदेह जताते हुए हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र के धपना,  किमतोला गांव निवासी गिरीश चंद्र 42 पुत्र पदी राम  कुछ दिन पूर्व बाड़ेछीना आया हुआ था, जहां उसकी पत्नी बाड़ेछीना में एक एनजीओ में काम करती है तथा वही किराए के मकान में रहती है। 

मृतक गिरीश की पत्नी ने बताया कि शनिवार रात करीब 7 बजे  गिरीश चंद्र फोन पर बात कर रहा था तभी  संतुलन बिगड़ने से अचानक सीढ़ी से गिर गया। जिससे मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लग गई और वहीं उसकी वही मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना धौलछीना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक गिरीश चंद्र प्राइवेट जॉब करता है तथा एक हफ्ते पहले ही पत्नी  तथा अपने 7 वर्षीय पुत्र से मिलने बाड़ेछीना आया था।  मृतक के भाई प्रकाश चंद्र बेरी ने पुलिस में भाई की हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी है तथा घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है  पुलिस जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई का पता लगेगा ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119