सावन के पहले सोमवार मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु-

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा । सावन के पहले सोमवार को जिले के अधिकांश शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी। सोमवार को विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम समेत झांकरसैम और अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩी शुरू हो गई थी। झांकरसैम मंदिर समिति के अध्यक्ष देवी दत्त पांडे ने बताया कि झांकरसैम मंदिर प्राचीन शिव मंदिर है। यहां शिव के कुष्टाकृति स्वरूप में पूजा की जाती है। इस मंदिर में स्थानीय समाज के एक लोकदेवता भी काफी प्रतिष्ठित हैं।

जागेश्वर धाम के प्रधान पुजारी हेमंत भट्ट ने बताया कि जागेश्वर में भी सोमवार को पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने पहले सोमवार को भगवान शिव की पूजा समेत अनेक धार्मिक अनुष्ठान भी कराए। श्रद्धालुओं ने इस मौके पर यहां चल रहे श्रावणी मेले का भी जमकर लुत्फ उठाया और दूरदराज से आए लोगों ने जमकर खरीददारी भी की। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए यहां सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है। कई मंदिरों में रामायण का आयोजन किया गया। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119