दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में धूमधाम से मनाया गया दीपावली उत्सव

हल्द्वानी। दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में आज हर्षोल्लास के साथ दीपावली उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित सुंदर प्रस्तुतियां दीं तथा उनके अयोध्या आगमन की झांकी ने सभी का मन मोह लिया।

विद्यालय की अकादमिक निदेशिका नेहा बिष्ट रैकवाल, प्रबंधक चंदन रैकवाल, प्रधानाचार्य रमेश मेहरा तथा सभी शिक्षकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान अंतर-हाउस दीप सजाओ और रंगोली सजाओ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इनमें येलो हाउस ने प्रथम स्थान, ब्लू हाउस ने द्वितीय स्थान तथा रेड हाउस और ग्रीन हाउस ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं ने उत्सव में चार चांद लगा दिए।
अंत में विद्यालय परिवार की ओर से अभिभावकों और विद्यार्थियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। सभी उपस्थितजनों ने इस दीपोत्सव को यादगार बनाने में सक्रिय योगदान दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com