राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक
नैनीताल। आगामी 3 और 4 नवंबर 2025 को प्रस्तावित राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय जनपद भ्रमण को लेकर जिला सभागार कक्ष नैनीताल में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय बनाते हुए तैयारियों को पूर्ण जिम्मेदारी से संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम ने जल संस्थान को पेयजल की सुचारू व्यवस्था, विद्युत विभाग को अबाध बिजली आपूर्ति, नगर पालिका को सफाई और लाइटिंग व्यवस्था, तथा लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सड़क मार्गों की दुरुस्त स्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एम्बुलेंस, चिकित्सा दल, कार्डियोलॉजिस्ट और फिजिशियन की व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खानपान व्यवस्था तथा भारत दूरसंचार विभाग को संचार व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेंद्र सिंह नेगी, समस्त उपजिलाधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, एसपी सिटी नैनीताल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

नवागत एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने मां नैना देवी के दर्शन कर संभाला नैनीताल जनपद का कार्यभार
पंतनगर में युवती ने फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे द्वाराहाट, करेंगे महावतार बाबा की गुफा में ध्यान साधना