चमोली के डीएम और हल्द्वानी एसटीएच की डॉक्टर ने बिना फिजूलखर्ची के रचाया ब्याह -हल्द्वानी के तीनपानी की रहने वाली हैं डा.पूजा

खबर शेयर करें

आमतौर पर जहां लोग शादी विवाह में फिजूलखर्ची और शान-ओ-शौकत की नुमाइश करते हैं। वहीं उत्तराखंड में एक आईएएस की शादी चर्चाओं में है। क्योंकि जब बात किसी बड़े अधिकारी की शादी की होती है, तब वीवीआईपी शादी ही होती है, लेकिन उत्तराखंड के इस जिलाधिकारी ने भगवान को साक्षी मानकर बेहद सादगी से शादी कर एक मिसाल पेश की है। चमोली जिले के  जिलाधिकारी संदीप तिवारी जिन्होंने हाल ही में डा.पूजा से सादगी के साथ विवाह किया। उन्होंने न तो कोई भव्य आयोजन किया और न ही किसी विशेष तामझाम की व्यवस्था की, बल्कि अपने व्यस्त प्रशासनिक दायित्वों के बीच समय निकालते हुए सामान्य रीति-रिवाजों के साथ विवाह की रस्में निभाईं और भगवान के आशीर्वाद के साथ वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। उनकी पत्नी डा. पूजा डालाकोटी हल्द्वानी के तीनपानी क्षेत्र की निवासी हैं और वर्तमान में सुशीला तिवारी अस्पताल में ईएनटी विभाग में अपनी सेवाएं दे रही हैं।

डा. संदीप तिवारी की यह सादगी और संवेदनशीलता लोगों को खूब पसंद आ रही है। संदीप तिवारी ने बताया कि उन्होंने धार्मिक मान्यताओं के साथ शादी करने का फैसला लिया, जिस पर उनकी धर्मपत्नी पूजा डालाकोटी की भी सहमति थी। उन्होंने कहा कि हमारे शिमला हिमाचल प्रदेश में शादी की रीति-रिवाज अन्य जगहों की तरह कुछ अलग हटकर होता है इसलिए उन्होंने मंदिर में शादी करने का फैसला लिया। 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सल्ला-भाटकोट क्षेत्र से जिला पंचायत प्रत्याशी रेनू ने दिया क्षेत्रवासियों को संदेश -क्या है परिचय, क्या रहेगी प्राथमिकताएं "आप भी पढ़ें

बता दें कि हिमाचल के रहने वाले संदीप तिवारी चमोली के जिलाधिकारी हैं। उत्तराखंड में सरकारी सेवा में उनकों 6 साल हो चुके हैं। पहले एसडीएम और उसके बाद नैनीताल में सीडीओ और एमडी कुमाऊं मंडल रह चुके हैं। वर्तमान समय में चमोली के जिला अधिकारी हैं। अब उनकी निजी जिंदगी का यह अध्याय भी समाज के लिए एक मिसाल बन गया है कि सादगी ही असली शान होती है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119