डा. भैंसोड़ा होंगे अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के प्राचार्य – रामगोपाल नौटियाल को मूल तैनाती स्थल,अरुण जोशी बने एसटीएच के प्राचार्य

खबर शेयर करें

 अल्मोड़ा 15 जुलाई : राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. रामगोपाल नौटियाल को यहां से हटाकर उनके मूल तैनाती स्थल जाने के निर्देश शासन ने जारी कर ही दिए हैं। नौटियाल के स्थान पर अब सुशीला तिवारी अस्तपाल हल्द्वानी के प्राचार्य डा. चंद्र प्रकाश भैंसोड़ा अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के प्राचार्य होंगे।                                        

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों विकास भवन में कोविड की एक बैठक के दौरान मेडिकल कालेज के प्राचार्य राम गोपाल नौटियाल का बाल विकास मंत्री रेखा आर्या से प्रोटोकॉल के तहत विवाद हो गया था। जिसके बाद अब गुरुवार को सचिव डा. पंकज कुमार पांडे द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार अब सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के कार्यवाहक प्राचार्य डा. राम गोपाल नौटियाल को मूल तैनाती स्थल राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी भेजा गया है। जहां वह टीबी एवं चेस्ट विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्य करेंगे। जबकि एसटीएच हल्द्वानी के प्राचार्य डा. चंद्र प्रकाश भैंसोड़ा अब अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के प्राचार्य होंगे। जबकि हल्द्वानी एसटीएच के डा. अरूण जोशी को एसटीएच का प्राचार्य बनाया गया है। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रिटायर्ड जवान बनकर मुक्तेश्वर के युवक को जहरखुरानी ने शिकार बनाया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119