एसएसजे परिसर के प्राध्यापक डॉ भास्कर चौधरी ने किया राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ भास्कर चौधरी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग किया। यह कार्यशाला वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही विद्यालयी शिक्षा से संबंधित निपुण भारत अभियान एवं सफल कार्यक्रम के तहत आयोजित की गयी थी।
इस कार्यशाला में देश भर के विश्वविद्यालयों-विद्यालयों के शिक्षाविदों ने शिरकत की। भास्कर चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा तय किए गए मानकों के आधार पर बुनियादी शिक्षा एवं माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन हेतु कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। और यह कार्यशाला में इसी का एक भाग थी। डॉ भास्कर ने बताया कि भविष्य में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में भी कई कार्यक्रम किए जाने प्रस्तावित है। डॉ चौधरी के राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग करने पर एसएसजे विश्वविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com