गधेरे में गिरा डंपर, सड़क के नीचे घास काट रही महिलाएं बमुश्किल बचीं

खबर शेयर करें

भुजान-रिची मोटर मार्ग में एक डंपर असंतुलित होकर बरसाती गधेरे में जा गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से चालक को निजी वाहन से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रिफर कर दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन की चपेट में आने से घास काट रही महिलाएं बाल बाल बच गई। महिलाओं ने भागकर जान बचाई। गौलापार, हल्द्वानी निवासी दीपक कुमार डंपर यूके04सीए-5097 में हाटमिक्स प्लांट चौपड़ा से डामर लेकर रिची बिल्लेख को रवाना हुआ। दीपक भुजान रिची मोटर मार्ग पर विशालकोट क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था कि वह वाहन पर संतुलन खो बैठा। वाहन असंतुलित होकर मार्ग से करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे बरसाती गधेरे में जा गिरा।

नीचे की ओर घास काट रही गांव की महिलाओं ने वाहन के गिरने की आवाज सुन कर बामुश्किल भागकर जान बचाई। संयोगवश महिलाएं वाहन की चपेट में आने से बाल बाल बच गई। महिलाओं ने वाहन गिरने की सूचना आसपास के लोगों को दी। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच वाहन के अंदर फंसे चालक को वाहन से बामुश्किल बाहर निकाल कर निजी वाहन से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी रिफर कर दिया गया। राजस्व उपनिरीक्षक कुबेर सिंह मेहरा ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी जुटाई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119