अवैध लकडिय़ों के साथ आठ तस्कर दबोचे -पांच लाख रुपये बताई जा रही लकड़ी की कीमत  

Ad
खबर शेयर करें

जसपुर। पुलिस ने जंगल से अवैध रूप से काटकर लाई जा रही लकडिय़ों की छह ट्रालियों सहित आठ तस्करों को दबोचा है। इनमें छह तस्कर यूपी के हैं, जबकि दो बाजुपर निवासी हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं लकड़ी की कीमत पांच लाख रुपये बताई गई है।      

पतरामपुर फ्लाई ओवर अंडर पास के पास पुलिस चेकिंग के दौरान पतरामपुर की ओर से लकडिय़ों से भरे छह ट्रैक्टर-ट्रालियों को रोका गया तो उनमें अशोक सिंह पुत्र लक्ष्मण सिह निवासी हरिपुरा हरसान बरहैनी बाजपुर, असगर अली पुत्र शाकिर अली निवासी अली नगर उत्तरी स्वार, मोहित कुमार पुत्र पप्पू सिह निवासी रुस्तम नगर सराय की मण्डी थाना स्वार, रिजवान पुत्र अकबर अली, अकबर अली पुत्र शाकिर अली निवासी अली नगर उत्तरी थाना स्वार (रामपुर), साहिल पुत्र शकील निवासी हाजी नगला टिगरी थाना डिलारी (मुरादाबाद), रईस पुत्र कल्लन निवासी केशोवाला थाना बाजपुर, बूटा सिह पुत्र मोहन सिह निवासी पिस्तौरा थाना कुंडा (उधमसिंहनगर) सवार थे। इनमें रईस अहमद और बूटा सिंह ठेकेदार बताये गए हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर सफर करना हुआ महंगा -एनएचएआई ने 5 प्रतिशत तक बढ़ाए टोल टैक्स

ठेकेदारों से लकडिय़ों के कागजात दिखाने को कहा गया तो वह टालमटोल करने लगे। शक होने पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्रालियों को कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर-ट्रालियों में अवैध कच्ची-पक्की लकड़ी के छोटे बड़े गिल्टे भरे थे। जिन्हे फाटो रेंज पतरामपुर के जंगल से जलोनी लकड़ी के नाम पर काटा गया था। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि वन कर्मियों की मिलीभगत से हरे-भरे बड़े एवं छोटे पेड़ों को काटा गया था। लकड़ी तस्कर लकड़ी को बेचने के लिए स्वार (रामपुर) ले जा रहे थे। मामले में वन अधिनियम व 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119