बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर जेवरात उड़ाए

Ad
खबर शेयर करें

हरिद्वार के सीतापुर रोड पर एक टप्पेबाज बुजुर्ग महिला को सम्मोहित कर उनके सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया। पीड़िता के बेटे की शिकायत पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता बुजुर्ग महिला का नाम माया देवी है जो सीतापुर की रहने वाली है। आरोप है कि पांच दिन पहले आरोपी बुजुर्ग महिला को एक पार्क में ले गया और सम्मोहित कर उसके जेवरात लेकर फरार हो गया।

बुजुर्ग महिला के बेटे राजेश कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बीती 13 मई को करीब ग्यारह बजे उनकी माता किसान मार्केट से राशन लेकर वापस घर लौट रही थी। तभी रास्ते में उन्हें एक अनजान व्यक्ति मिला और उन्हें सम्मोहित कर अपने साथ जटवाड़ा पुल की तरफ ले गया। पुल पार करके एक मंदिर के बराबर में बने पार्क में ले जाकर आरोपी ने उनके गले से सोने की चैन, दो कुंडल तथा एक अंगूठी उतारकर फरार हो गया। ठगी का अहसास होने पर उनकी माता ने घर जाकर सारी आपबीती बताई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ओमान में नौकरी करने वाले युवक ने घर में लगाई फांसी -परिवार वालों ने बिना पुलिस कार्रवाई के ही कर दिया अंतिम संस्कार....मामला सोशल मीडिया में छाया तो अब पुलिस को सौंपी तहरीर

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119