सम्पन्न हुई बीएड एवं एमएड की प्रवेश परीक्षा-
अल्मोड़ा। 3 अक्टूबर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफ़ेसर सुशील कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएड की प्रवेश परीक्षा आज 6 सेंटरों में आयोजित हुई। जिसमें सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा में 732 उपस्थित एवं 73 अनुपस्थित, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ़ में 771 उपस्थित और 71 अनुपस्थित, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बागेश्वर में 406 उपस्थित एवं 33 अनुपस्थित, मां पूर्णागिरि बीएड कॉलेज, चंपावत में 283 उपस्थित और 31 अनुपस्थित, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट में 74 उपस्थित एवं 5 अनुपस्थित,एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी में 220 उपस्थित एवं 50 अनुपस्थित रहे। कुल 2486 ने परीक्षा दी और 263 अनुपस्थित रहे। साथ ही एमएड की प्रवेश परीक्षा के लिए केवल एक सेंटर अल्मोड़ा परिसर बनाया गया था, जिसमें 39 उपस्थित एवं 19 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. जोशी ने बताया कि प्रवेश की कुंजी दिनांक: 4 अक्टूबर,2021 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssju.ac.in में अपलोड कर दी जाएगी। परीक्षा से संबंधी किसी भी आपत्ति,जानकारी एवं सूचना पाने के लिए विद्यार्थी : 6 अक्टूबर,2021 तक [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com