नशे में पिकअप चलाना पड़ा महंगा, वाहन सीज

Ad
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। तल्लीताल क्षेत्र में शराब के नशे में पिकअप वाहन चलाना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार, सोमवार को तल्लीताल पुलिस सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने की कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान एक पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़ा मिला। पुलिस ने मुनादी कर वाहन हटाने की अपील की। तभी एक युवक लड़खड़ाते हुए वाहन के पास पहुंचा और पिकअप को लहराते हुए चलाने लगा।

संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की, जिसमें युवक शराब के नशे में प्रतीत हुआ। बाद में मेडिकल जांच में भी शराब पीने की पुष्टि हुई। थाना प्रभारी रमेश बोरा ने बताया कि चालक की पहचान हापुड़ निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई। उसके खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन को सीज कर दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119