बोर्ड परीक्षा में फेल परीक्षार्थियों को मिलेगा एक और मौका -उत्तराखंड बोर्ड ने लिया फैसला
रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड ने राज्य में पहली बार परीक्षाफल सुधार परीक्षा में फेल हुए परीक्षार्थियों को एक और मौका देने का निर्णय लिया है। अब हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में सुधार परीक्षा में फेल विद्यार्थियों के लिए द्वितीय सुधार परीक्षा होगी, जो की मुख्य परीक्षा मार्च-अप्रैल 2024 के साथ होगी। सुधार परीक्षा में फेल परीक्षार्थी संबंधित विषय अथवा संपूर्ण विषयों के साथ 18 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा परिषद सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि बोर्ड ने राज्य में सुधार परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को एक और मौका देने का निर्णय लिया है। इस बार विद्यार्थी एक या सभी विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे विद्यार्थी का साल खराब होने से बच जाएगा। उन्होंने बताया कि सुधार परीक्षा में जो विषय था उस विषय पर फेल होने पर अब व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में उक्त विषयों में आवेदन करना होगा।
यदि सुधार परीक्षा में फेल विद्यार्थी संपूर्ण विषयों के साथ हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में भागीदारी करना चाहते हैं तो संस्थागत एवं व्यक्तिगत रूप से आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 7 से 8 अगस्त के बीच परीक्षाफल सुधार परीक्षाएं कराई गई थी, जिसमें 20,513 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 4810 विद्यार्थी फेल हो गए। ऐसे में अब परिषद की ओर परीक्षाफल सुधार परीक्षा द्वितीय कराई जा रही है। ऐसे विद्यार्थी 18 से 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और 27 सितंबर तक परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा कराना होगा। परीक्षार्थी अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट देख सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com