दुःखद : चलती कार पर गिरा पहाड़ – कार में सवार महिला की मौत, पिता और बेटी गंभीर घायल
सोमवार सुबह बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा क्षेत्र में अचानक पहाड़ी गिरने से एक चलती कार चपेट में आ गई। इस हादसे में कार में सवार हरियाणा निवासी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए पीपलकोटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के पीछे भारी बारिश का होना माना जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं, इसके चलते बदरीनाथ हाईवे पर कई स्थानों पर आवाजाही खतरे में पड़ गई है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। साथ ही उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि अत्यधिक बारिश के दौरान पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी किए गए अलर्ट का पालन करें।वहीं मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

किच्छा मार्ग पर उड़ीसा निवासी युवती की हत्या, शव जंगल में मिला
बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला:- बिना लिखित कारण गिरफ्तारी अब अवैधानिक
राज्य स्थापना की रजत जयंती पर हल्द्वानी में भव्य पूर्व सैनिक सम्मेलन, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं