कुवैत भेजने के नाम पर महिला से हड़पे 10.20 लाख रुपये

खबर शेयर करें

काशीपुर। कुवैत भेजने के नाम पर महिला से 10.20 लाख रुपये हड़पने व रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


मोहल्ला महेशपुरा निवासी अफसर जहां ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उसने कहा कि उसकी पहचान यूपी के मोहल्ला तराई, शेरकोट जिला बिजनौर निवासी शमशाद अहमद पुत्र इसरार अहमद से हुई। एक दिन शमशाद उसके घर आया और कहा कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। इस समय विदेश में अच्छी नौकरी की मांग है। यदि कोई जाना चाहता है तो वह कुवैत भिजवा सकता है। उसने एक व्यक्ति का खर्च तीन लाख रुपये बताया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देर सायं भवाली में अनियंत्रित स्कूटी सड़क में गिरी, -एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

शमशाद की बात में आकर उसने अपने परिचित शाहरुख खान, फुरकान अली, तनवीर व कादिर हुसैन को कुवैत भेजने का खर्च 2.70 लाख में तय किया। उसने शमशाद को 5.70 लाख रुपये नकद व 4.50 लाख रुपये बेटी के खाते से उसको ट्रांसफर किये। बाद में जब शमशाद से वीजा व टिकट मांगा तो वह टालमटोल करने लगा। नौ सितंबर 2022 को जब उसने रकम वापस मांगी तो वह गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119