धूमधाम से मनाया उत्तराखंड का पर्व फूलदेई का त्यौहार

खबर शेयर करें

एस आर चन्द्र

भिकियासैण। पंचायत भिकियासैण सहित क्षेत्र में सभी जगहों उत्तराखंड का पर्व फूल देई, छम्मा देई का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र में सुबह से ही नन्हें- मुन्हें बच्चे हाथ में बाँस की बनी टोकरी या फिर थालियों में फूल सजा कर सभी घरों की देहलीज में जाकर फूल देई छम्मा देई कहकर गृह स्वामी को धन धान्य होने की शुभकामनाऐं देते रहे, वही गृहस्वामी उनके थालियों में चावल, पैसै आदि देकर उनका आशीर्वाद लेते रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बादल फटने से मोहान रामनगर क्षेत्र की सड़कें नदी में तब्दील, जहां-तहां फंसे लोग

पूरे दिन बच्चों का काफिला इधर -उधर चलता दिखाई दिया। वहीं इस त्यौहार की परंम्परा को रखने के लिए आज भी गाँवों में अधेड़ व बुजुर्ग बखूबी से त्यौहार मनाते है, क्योकि अधिकाशं बच्चे अपने माँ बापों के साथ पलायन कर चुके है, इसलिए वे बच्चों के नाम की थालियों में फूल रख कर त्यौहार मनाते है,इसी का उदाहरण रानीखेत के बिसौना गाँव के सतीष चन्द्र व पदमावती दोनों ने कर दिखाया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119