दीपावली की रात उत्तराखंड में 66 जगह लगी आग, दमकल विभाग ने समय रहते पाया नियंत्रण

देहरादून। दीपावली की रात उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की 66 घटनाएं सामने आईं। गनीमत रही कि किसी भी घटना में जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। फायर सर्विस उत्तराखंड की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ज्यादातर स्थानों पर समय रहते आग पर काबू पा लिया।
मुख्यालय फायर सर्विस के अनुसार, पिछले वर्ष 2024 की तुलना में इस बार आगजनी की घटनाओं में कमी दर्ज की गई है। दीपावली पर्व को देखते हुए राज्यभर में 129 स्थानों पर फायर यूनिटों को विशेष रूप से तैनात किया गया था। साथ ही जन-जागरूकता अभियान, सोशल मीडिया और जनसंपर्क के माध्यम से लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई थी।
सबसे अधिक घटनाएं देहरादून नगर और आसपास के क्षेत्रों में दर्ज की गईं, जहां 12 स्थानों पर घर, दुकान, वाहन, कबाड़ और बिजली के पोलों में आग लगी। इनमें धर्मावाला की दुकान, निरंजनपुर मंडी की छत पर रखे सामान, हरभज मेहूंवाला, चंद्रबनी, सरस्वती विहार, राजीव नगर और ओल्ड राजपुर रोड जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
विकासनगर क्षेत्र में डाकपत्थर और विनोद बिहार की दो घटनाओं में दमकल ने समय पर राहत-बचाव किया।
ऋषिकेश में सात, डोईवाला में दो, और रुड़की में कई घटनाओं पर फायर स्टेशन की टीमों ने नियंत्रण पाया। रुड़की फायर स्टेशन ने विद्युत पोल और घर के मंदिर में लगी आग बुझाई, जबकि मायापुर फायर स्टेशन ने ज्वालापुर क्षेत्र में कबाड़ के गोदाम, खंडहर और वाहन में लगी चार आग की घटनाओं पर कार्रवाई की।
भगवानपुर क्षेत्र में बजाज संस लिमिटेड फैक्ट्री के ट्रीटमेंट एरिया में लगी बड़ी आग को दो फायर यूनिटों के संयुक्त प्रयास से बुझाया गया। वहीं कोटद्वार स्थित एक रेस्टोरेंट में लगी आग से डी-फ्रीज, काउंटर, कुर्सियां, टेबल, कंप्यूटर, कूलर, सोफे, पंखे, सीसीटीवी और नगदी जलकर नष्ट हो गई।
नैनीताल जिले में मोहनको के पास दुकानों में आग की घटना हुई, जिस पर समय रहते नियंत्रण पाया गया।
हल्द्वानी में जेके पुरम, आरटीओ रोड और बृज विहार में तीन छोटी घटनाओं पर स्थानीय सहयोग से आग बुझाई गई।
रुद्रपुर फायर स्टेशन ने दिनेशपुर और ट्रांजिट कैंप क्षेत्रों में आतिशबाजी से लगी दो आग की घटनाओं पर नियंत्रण पाया।
इसके अलावा टनकपुर, पौड़ी, बाजपुर, गोपेश्वर और अन्य स्थानों पर आतिशबाजी और शॉर्ट सर्किट से लगी आग की घटनाएं दर्ज की गईं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com