भारत-नेपाल सीमा पर 500-500 रुपये के 147 नकली भारतीय नोट बरामद, पांच लोग गिरफ्तार

खबर शेयर करें

रुद्रपुर । भारत-नेपाल सीमा पर नकली नोटों की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। कंचनपुर जिला पुलिस ने विगत देर रात नेपाल में चेकिंग के दौरान एक भारतीय कार से 500-500 रुपये के 147 नकली भारतीय नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें तीन भारतीय और दो नेपाली शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार शुक्लाफांटा नगर पालिका वार्ड नम्बर तीन के झलारी गांव पोस्ट पर पुलिस टीम नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान महेंद्रनगर से बनबसा की ओर जा रही भारतीय नम्बर यूपी 14 बीएच 2073 की कार को पुलिस ने रोक लिया तलाशी के दौरान कार में बैठे लोगों से 500-500 रुपये के 147 नकली भारतीय नोट बरामद हुए इसके अलावा उनके पास 1 लाख 17 हजार 500 रुपये की नेपाली करेंसी भी मिली।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोबाइल फोन गुम होने पर करें इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज

पकड़े गए आरोपियों में नेपाल के कंचनपुर जिले के शुक्लाफांटा वार्ड एक निवासी गोगात बहादुर सिंह और चंद्र बोहरा शामिल हैं वहीं भारत के जिन युवकों को पकड़ा गया है, उनमें कुलदीप चतुर्वेदी (बरेली),अमित यादव(फतेहगंज,जिला बरेली) और हिमांशु शर्मा(ऊधम सिंहनगर,उत्तराखंड) के नाम सामने आए हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अभी देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों के चलते युवक ने गला रेतकर की खुदकुशी -कल होगा पीएम

पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये लोग नकली नोट नेपाल में खपाने की योजना बना रहे थे फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि नकली नोट इन्हें कहां से मिले और इनका नेटवर्क किन-किन इलाकों तक फैला हुआ है।

नेपाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नकली नोट बरामदगी की यहघटना सीमा पार अपराधियों की सक्रियता को दर्शाती है। भारत-नेपाल सीमा लम्बे समय से नकली नोटों,ड्रग्स और तस्करी जैसे मामलों के लिए संवेदनशील मानी जाती है। इस मामले में कंचनपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विदेशी मुद्रा एवं जालसाजी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद इस गिरोह से जुड़े और भी लोगों के नाम प्रकाश में आने पर उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119