लिपिक की मौत पर पत्नी समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

खटीमा। आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ   मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  गुल्लरघाटी देहरादून निवासी शिव प्रसाद भट्ट ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका   पुत्र रजनीश भट्ट परिवार न्यायालय खटीमा में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत था। रजनीश   भट्ट का विवाह 25 जनवरी 2023 को योगिता पाण्डेय पुत्री प्रकाश पाण्डेय निवासी आमबाग,   टनकपुर (चंपावत) के साथ हुआ था। वर्तमान में उसका पुत्र अपनी पत्नी योगिता पाण्डेय के   साथ सितारगंज रोड खटीमा में किराए के मकान में रहता था। उसकी पुत्रवधु योगिता पाण्डेय ने   अपनी मां गीता पाण्डेय, पिता प्रकाश पाण्डेय एवं भाई विवेक पाण्डेय के बहकाने में आकर   शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके पुत्र को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करना शुरू   कर दिया। उक्त लोगों ने पुत्रवधू को बार-बार उकसाया कि वह उसके पुत्र की देहरादून स्थित   पैतृक सम्पत्ति को अपने नाम पर रजिस्ट्री कराए। ऐसा न करने पर पुत्रवधू योगिता पाण्डेय ने   उसके पुत्र के साथ आए दिन गाली गलौज, घर का सामान फेंकना, पुत्र के कपड़े काटना जैसी   हरकतें कर उसे परेशान किया।

24 सितंबर को रजनीश ने उसे फोन किया। वह फोन पर बात   करते हुए घबराया व परेशान लग रहा था। उसने बताया कि पत्नी ने उसका जीना हराम कर दिया   है। वह कहती है कि मैंने तो तेरी नौकरी व तेरी सम्पत्ति के लालच में शादी की है। रजनीश भट्ट   ने 26 सितंबर देर शाम जहर का सेवन कर लिया। इससे उसकी मृत्य हो गई। पुलिस ने इस   मामले में आमबाग टनकपुर निवासी पत्नी योगिता पांडेय, प्रकाश पांडेय, गीता पांडेय, विवेक पा  ंडेय व भूपेंद्र पांडेय के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर   दी है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि मामले की जांच एसआई प्रियांशु जोशी को सौंपी   गई है।  

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119