अल्मोड़ा से पहली बार लेह लद्दाख के खरढुंगला पास 5359 मी0 की ऊॅचाई पर पहुॅच कर कीर्तिमान स्थापित किया-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा 03 अगस्त, 2022- उत्तराखण्ड राज्य के अल्मोड़ा से पहली बार अकेले साईकिल से 29 दिन में अल्मोड़ा से लेह लद्दाख के खरढुंगला पास 5359 मी0 की ऊॅचाई पर पहुॅच कर कीर्तिमान स्थापित किया है। यह कीर्तिमान अल्मोड़ा के 22 वर्षीय युवक साईकिलस्ट अजय सिंह ने स्थापित किया। जिलाधिकारी अल्मोड़ा की प्रेरणा तथा जिला प्रशासन के आर्थिक सहयोग से अजय सिंह अपने मुकाम तक पहुॅचे है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बागेश्वर-गरुड़ मोटर मार्ग में स्कूटी में सवार एक की मौत, दूसरा घायल

अजय सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को प्रेरित करना तथा साइकिल को बढ़ावा देना है। अजय ने बताया कि वह अल्मोड़ा से नैनीताल, काशीपुर, हरिद्वार, देहरादून, हिमाचल होते हुए चण्डीगढ़ से होशियारपुर होते हुए श्रीनगर पहुंचे ।यहां से जोजिला पास 3528 मीटर, खरदुंगला 5359 मीटर, नामिकाला 3700 मीटर, लाचुंगला पास 5059 मीटर, नकीला पास 4738 मीटर, बारालाछला पास 4890 मीटर बेहद दुर्गम और बर्फीले चट्टानों में अपने अभियान के तहत पहुंचे। इसमें अधिकांश क्षेत्र चीन के बार्डर को छूते है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धराली के बाद अब थराली में बादल फटने से हुई तबाही-मलवे में दबने से एक युवती की मौत, एक व्यक्ति लापता कई दुकानें मलवे की चपेट में


साईकिलिस्ट अजय ने बताया कि यात्रा आरम्भ करते समय उनके पास केवल 15,000.00 रू0 थे लेकिन अन्य साधन न होने के बाद भी उन्होंने भूख-प्यास और अन्य कठिनाईयों की परवाह किये बगैर अपनी यात्रा जारी रखी। उन्होंने बताया कि तब वे बहुत परेशान हो गये जब उनके पास केवल 350.00 रू0 ही शेष रह गये तो उन्होंने पैंगोंग लेक से सर्चू तक पॉच दिन मैगी, पानी पीकर अपनी यात्रा जारी रखी फिर डिप्रिंग में एक टैक्सी चालक ने उन्हें 500.00 रूपये की मदद की। अल्मोड़ा पहुॅंचकर अजय ने अपनी यात्र मुकाम पूरा करने पर सभी चोटियों के चित्रों को फ्रेम कर अपर जिलाधिकारी सी0एस0 मर्तोलिया को भेंट की। उन्होंने जिलाधिकारी वन्दना से भेंट की और 15 अगस्त को अल्मोड़ा शहर में साईकिल रैली निकालने सम्बन्धी वार्ता की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119