आपदा राहत सहायता को नौ तहसीलों के लिए चार करोड़ जारी : डीएम वंदना

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि जिले में आपदा के दौरान पीड़ितों को तत्काल राहत सहायता मुहैया कराने के लिए नौ तहसीलों को 4 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया है। जिलेभर के अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आपदा के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर लोगों को सहायता उपलब्ध कराने को कहा गया है। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक को भू-कटाव से बचाने के लिए नदी के डायवर्जन की अनुमति दे दी गई है। साथ ही गौला पुल की सुरक्षा को खनन की अनुमति दे दी गई है।


डीएम ने बताया कि मानसून सीजन के दौरान मौसम विभाग की ओर से जारी हो रहे अलर्ट को देखते हुए प्रशासन पूरी सक्रियता से काम कर रहा है। अब तक आपदा से जिले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। जिले के हली गांव क्षेत्र में मलबा आने से गोशाला ध्वस्त हुई है। यहां एक पशु की मलबे में दबने से मौत हुई है। टीम को तत्काल मौके पर भेजकर लोगों को सहायता मुहैया कराई गई है। गरमपानी बाजार क्षेत्र में पानी घुसने से नुकसान हुआ है। यहां भी मौके पर अधिकारियों को भेजकर लोगों को मदद की गई है। बिंदुखत्ता क्षेत्र के लोगों को नदी से हो रहे नुकसान को रोकने के लिए नदी को चैनलाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र के परिवारों को सुरक्षित क्षेत्र में विस्थापित किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़े भाई ने छोटे भाई की दुकान में जाकर चाकू से गला रेता, -दिन दहाड़े हुई हत्या से दशहत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119