एमबीपीजी में लीडरशिप डेवलपमेन्ट ऑफ माइनॉरिटी वूमेन पर चार दिवसीय वेबीनार का समापन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मोतीराम बाबूराम स्नाकोत्तर महाविद्यालय और 24 यूके गल्र्स बटालियन एनसीसी द्वारा भारत सरकार की योजना नई रोशनी स्कीम फार लीडरशिप डेवलपमेन्ट ऑफ माइनॉरिटी वूमेन पर चार दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। इस चार दिवसीय वेबीनार का उद्वघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी के उद्बोधन से आरंभ हुआ। प्राचार्य एनएस बनकोटी ने भारत सरकार की योजना नई रोशनी के अन्तर्गत अल्पसंख्क महिलाओं और बालिकाओं के लिये चलाये जाने वाले विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया। साथ ही महिलाओं के समावेशी समाजिक विकास हेतु प्रत्येक महिलाओं को सशक्त बनाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

वेबीनार के संयोजक 24 यूके गल्र्स बटालियन एनसीसी की एएनओ डॉ. (लेफ्टिनेंट) ज्योति टाम्टा ने भारत सरकार की वर्ष 2012-13 में आरम्भ की गई नई रोशनी स्कीम के विषय में विस्तार से बताया। डॉ. ज्योति टम्टा ने इसके अन्र्तगत आने वाले विभिन्न प्रशिक्षण मॉडयूल प्रस्तुत किए। जैसे-महिलाओं में नेतृत्व, शैक्षिण कार्यक्रम, स्वास्थ्य और सफाई, वित्तीय साक्षरता, स्वच्छ भारत, महिलाओं के व्यक्तिगत और कानूनी अधिकार, डिजिटल साक्षरता, सामाजिक और व्यावहरिक परिवर्तन आदि विषयों पर जानकारी दी। वेबीनार के प्रथम दिवस पर मुख्य वक्ता डा. तनुजा मेलकानी असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड ने महिलाओं के शिक्षण और आर्थिक स्वालम्बन की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। डा. तनुजा मेलकानी ने नई रोशनी के महत्व, उद्देश्य और आवश्यकता के विषय में बताया। द्वितीय दिवस पर मुख्य वक्ता राजकीय पालिटेक्निक दन्या के प्राचार्य संजय कुमार ने कौशल आधारित शिक्षा के अन्र्तगत चल रहे भारत सरकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्सो के विषयों को बताया। साथ ही डिजिटल साक्षरता के अन्र्तगत किन-किन वेबसाइट के माध्यम से कोर्स किया जा सकता है, उसके विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉपरेटिव बैंकों में खराब प्रर्दशन करने वालों पर होगी कार्रवाई : जावलकर

द्वितीय दिवस पर मुख्य चेयरपर्सन डा. दीपा वर्मा ने भी अल्पसंख्यक महिलाओं के उन्नयन विकास के लिये किये जाने वाले शैक्षणिक योजनाओं और डिजिटल एजुकेशन योजनाओं और कार्यों के विषयों में बताया। तृतीय दिवस पर मुख्य वक्ता अनमोल संकल्प सिद्वि फाउडेशन की दिव्या जायसवाल लीगल एडवाइजर ने वूमन इम्पावरमेन्ट एण्ड सर्पोटिंग लॉ इन इंण्डिया पर व्याख्यान दिया। महिलाओं के कार्यक्षेत्र के कानूनों, पास्को एक्ट, दहेज एक्ट और महिलाओं को सशक्त बनाने के कानूनों के विषय में विस्तार से बताया। तृतीय दिवस पर मुख्य चेयरपर्सन डा. कृष्णा भारती अर्थशास्त्र विभाग पीएनपीजी कॉलेज रामनगर ने महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव और महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला ने बच्चे को पिलाया जहर, खुद भी गटका, बच्चे की मौत

अंतिम और चौथे दिवस पर मुख्य वक्ता डा. प्रीति टम्टा असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने बालिकाओं और महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान होने वाले शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक परिवर्तनों और तनाव को दूर करने के विषय में व्याख्यान दिया। साथ ही इस दौरान महिलाओं के शारीरिक व व्यक्तिगत स्वच्छता और पोषक भोजन पर खाने पर बल दिया। डा. प्रीति टम्टा ने बताया कि भारत की आधी आबादी महिलाओं की है और भारत में पीरियड पॉवटी दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले में ज्यादा है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर अभी भी धार्मिक और सामाजिक रूढियां हैं। इस पर बात करने की आवश्यकता है, जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य में भी सुधार लाया जा सकता है। अन्य वक्ता डा. रूचि कक्कड़ ने वर्तमान परिपेक्ष में महिलाओं की स्थिति के विषय में बताया। अंतिम दिवस पर मुख्य चेयरपर्सन डा. रेखा जोशी ने भी बाताया कि इस विषय पर बच्चों से बात करके उनके समस्याओं का समाधान करने की आवश्यकता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सीएचसी हल्दूचौड़ में चिकित्सा स्टाफ की नियुक्ति के संबंध में हाईकोर्ट ने सरकार से दो सप्ताह में मांगा जबाब

कार्यक्रम में 24 एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल एमके काण्डपाल, विभिन्न कॉलेजों के एनसीसी आफिसर डा. लक्ष्मी देवी, डा. रूपा आर्या, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यायपक डा. एमसी आर्या, डा. पूनम पंत, डा. केतकी, डा. मंजू पनेरू, डा. विजयलक्ष्मी, डा. सुधा पाल, डा. चन्द्र प्रकाश, डा. डीएन जोशी, विभिन्न कॉलेजों के एनसीसी कैडेट्स मृणाल बोरा, दिव्ंयाशी, प्रेरणा, गरिमा, प्रियाशी, रितिका बिष्ट, भावना दानू, तनिषा दानू, हेमा राय, अंजली, रोशानी, मनीषा, पायल, शिया, तोशिबा, रिया, कोमल, गौरी, शोभा, नीलम, भूमिका के अलावा एनएसएस और विभिन्न छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वेबीनार के संयोजक डा. ज्योति टम्टा ने समापन में समस्त प्रतिभागियों और वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119