पाल स्टोन कर्मी से परिचित बनकर 50 हजार रुपए की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। साइबर ठग ने परिचित बनकर एसएमएस में एडिटिंग कर पाल स्टोन कर्मी से 50 हजार रुपए की धनराशी ठग ली। ठगी का एहसास होने पर ग्रामीण द्वारा साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। हल्दूचौड़ के पाल स्टोन में कार्यरत कोमल शर्मा के मोबाइल पर मंगलवार को एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को उनका रिस्तेदार दीपक बताया, जिसकी आवाज भी हूबहू दीपक की तरह ही थी। हालचाल लेने के बाद कथित दीपक ने कहा कि उसने किसी से पैसे लेने हैं, पर उसके गूगल पे नंगर से मेरे एकाउंट में नहीं जा रहे हैं, मै पैसे आपके नंबर में ट्रांसफर करवा देता हूं आप मेरे को भेज देना।

जिसके कुछ देर बाद कोमल के मोबइल पर 10 हजार रुपए पहुंचने का एसएमएस आया। जिस पर उसने 10 हजार रुपए दीपक के बताएं नगर पर भेज दिए। इसी प्रकार उसने दो तीन और एसएमएस भेजे, जिस पर कोमल ने उसे 50 हजार रुपए भेज दिए। जिसके बाद ठग ने 50 हजार रुपए का एसएमएस भेजा और पैसे भेजने को कहा, जिस पर उसे शक हो गया और उससे कहा कि घर पर आकर नगद ले जाओ। इसी दौरान कोमल ने अपना एकाउंट चैक किया तो उसके पास कोई पैसा नहीं आया था, जिसे देखकर उसके पैरो तले जमीन खिसक गई और उसे एहसास हुआ कि एसएमएस में एडिटिंग कर उसके साथ ठगी हो गई है। जिसके बाद कोमल ने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  थल से मुनस्यारी जा रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, छह घायल
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119