स्वतंत्रता सेनानी स्व. राम सिंह गढ़िया का शिलापट्ट तोड़ शौचालय में फेंका

खबर शेयर करें

-प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी परिवारों में भारी रोष

अल्मोड़ा। देश की आजादी में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बागेश्वर जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय राम सिंह गढ़िया का शिला पट्ट आजादी के अमृत महोत्सव काल में ग्राम सभा पलायन में स्थापित करने हेतु गत माह जिलाधिकारी के साथ स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों की मीटिंग में भी उक्त शिलापट्ट को स्थापित करने की मांग उठाई गई थी पिछले सप्ताह असामाजिक और अराजक तत्वों द्वारा उक्त शिला पट्ट को तोड़कर शौचालय में फेंक दिया। जिससे प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों में भारी रोष है।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रांतीय महामंत्री अवधेश पंत ने उक्त राष्ट्रद्रोही कृत की घोर निंदा करते हुए सरकार और प्रशासन से अविलंब संज्ञान ले दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई एवं शिलापट्ट को पुनः बना उचित स्थान पर भव्य रूप से स्थापित करने का आग्रह किया श्री पन्त ने रोष
प्रकट करते हुए कहा कि आज देश भक्ति की भावना एवं अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों / शहीदों के बलिदान को हम विस्मृत करते जा रहे हैं कहीं ना कहीं इसके लिए हमारी शिक्षा पद्धति भी दोषी है श्री पंत ने प्रशासन से एक सप्ताह में उचित कार्रवाई की मांग की अन्यथा प्रदेश का स्वतंत्रता सेनानी परिवार बागेश्वर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119