गौला खनन संघर्ष समिति को क्रेशर एसोसिएशन का मिला आश्वासन, तीन दिन के अंदर होगी बैठक

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। गौला खनन संघर्ष समिति का मोटाहल्दू में 52 वे दिन का धरना जारी रहा। भारी शीत लहर के बाद भी वाहन स्वामी धरने पर डटे रहे। आज 11:00 बजे श्रीराम स्टोन क्रेशर रामपुर रोड का घेराव था, लेकिन वहां के मालिक एवं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल का फोन गौला खनन संघर्ष समिति के पास आया और अगले 3 दिन में स्टोन क्रेशर उनके साथ बैठकर गौला खनन संघर्ष समिति की बैठक कराने का आश्वासन दिया। धरने में वाहन स्वामियों ने रॉयल्टी में असमानता एवं जिओ का पालन नहीं करना सरासर धामी सरकार की कमजोरी बताई।

संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा स्टोन क्रेशर वाले 2023 में इनको स्टोन क्रेशर जोन प्रयाग फार्म किच्छा मै जाना तय हुआ है इस वजह से स्टोन क्रेशर डरे और सहमे हैं और वाहन स्वामियों से माल लेने में विलंब कर रहे हैं। वाहन स्वामियों तथा सभी गेटों के अध्यक्षों का कहना था अगर सरकार और स्टोन क्रेशर मालिकों ने अगर संज्ञान नहीं लिया तो बहुत जल्दी एक बहुत बड़ा आंदोलन एवं पूरा चक्का जाम किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देर सायं भवाली में अनियंत्रित स्कूटी सड़क में गिरी, -एक की मौत दूसरा गंभीर घायल

आज धरने में लाल कुआं अध्यक्ष जीवन कबडवाल, भगवान धामी ,जीवन बोरा ,रमेश जोशी कोषाध्यक्ष ,इंदर सिंह नयाल सचिव ,मीडिया प्रभारी रमेश चंद्र कांडपाल, पंकज दानू ,हरेंद्र बिष्ट, मनोज बिष्ट, बसंत जोशी ,राजू जोशी, कैलाश पांडे ,गुड्डू वीर खानी ,अमित भट्ट ,निरंजन जोशी, जीवन जोशी, गोपाल जोशी ,गंगाधर पांडे, नवीन जोशी, धंधा बल्लभ नैनवाल ,सुमित मिश्रा ,सावन ,गोली ,राजू चौबे, मनु बिष्ट सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119