कपकोट में बाइक खाई में गिरी, युवक की मौत

बागेश्वर। कपकोट थाना क्षेत्र में भराड़ी-शामा रोड पर सोमवार रात एक बाइक असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मशक्क्त के बाद खाई से बाहर निकाला। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शामा रोड पर सीरी गांव के पास सोमवार रात करीब नौ बजे एक बाइक असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में नामती चेटाबगड़ निवासी सोनू सिंह (22)पुत्र खुशाल सिंह की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। अंधेरा होने की वजह से काफी मशक्कत के बाद युवक का शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। मंगलवार सुबह डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। बताया गया युवक गांव में दुकान चलाता था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com