उत्तराखंड में मंडुवा की सरकारी खरीद शुरू, किसानों को अब मिलेगा 48.86 रुपये प्रति किलो

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में मंडुवा (रागी) की सरकारी खरीद एक अक्टूबर से शुरू हो गई है। इस बार सरकार ने मंडुवा का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 48.86 रुपये प्रति किलो कर दिया है, जो पिछले साल 42.90 रुपये प्रति किलो था। यानी किसानों को अब प्रति किलो 5.96 रुपये ज्यादा मिलेंगे।

राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि मंडुवा की खरीद उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के माध्यम से की जा रही है। इसके लिए 211 समितियों को जिम्मेदारी दी गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राशन डीलरों को केंद्र के समान मिलेगा राज्य योजना का लाभांश

उन्होंने बताया कि जब राज्य में मंडुवा की सरकारी खरीद की शुरुआत हुई थी, तब इसका मूल्य सिर्फ 18 रुपये प्रति किलो था। अब यह बढ़कर लगभग तीन गुना हो चुका है। इसके अलावा, हर कुंतल की खरीद पर किसानों को 100 रुपये प्रोत्साहन राशि भी अलग से दी जा रही है।

इस साल सरकार ने 50,000 कुंतल मंडुवा खरीदने का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले साल 31,640 कुंतल की खरीद की गई थी। इससे राज्य के करीब 10,000 किसानों को सीधा लाभ मिला था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी गंभीर घायल

सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ला ने बताया कि किसानों को मंडुवा बेचने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। गांवों में प्रचार-प्रसार के साथ सोशल मीडिया के जरिये भी जागरूकता फैलाई जा रही है। यदि जरूरत पड़ी, तो खरीद केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

राज्य में मंडुवा खरीद के लिए जिलेवार बनाए गए केंद्रों की संख्या इस प्रकार है:

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय, भीमताल में “गढ़ भोज दिवस” का आयोजन –पहाड़ी व्यंजनों की सुगंध से महका परिसर

अल्मोड़ा: 43 केंद्र

टिहरी: 30 केंद्र

पिथौरागढ़: 24 केंद्र

चमोली: 22 केंद्र

नैनीताल: 17 केंद्र

पौड़ी: 17 केंद्र

उत्तरकाशी और बागेश्वर: 13-13 केंद्र

रुद्रप्रयाग: 10 केंद्र

देहरादून: 3 केंद्र

डॉ. रावत ने कहा कि मंडुवा जैसे मोटे अनाज किसानों की आय बढ़ाने का एक मजबूत जरिया बन रहे हैं। इससे ना केवल स्थानीय उत्पादों को बाज़ार मिल रहा है, बल्कि पहाड़ी इलाकों में पलायन रोकने की दिशा में भी यह एक अहम कदम है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119