सरकार बनेगी बुज़ुर्ग महिलाओं का सहारा : रेखा आर्या

देहरादून। राज्य की वृद्ध और असहाय महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और भावनात्मक संबल देने के लिए सरकार जल्द ही एक नई योजना शुरू करने जा रही है। महिला सशक्तीकरण मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को विधानसभा भवन स्थित सभागार में अधिकारियों और एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस योजना की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।
रेखा आर्या ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश की आधी आबादी की जिम्मेदारी निभाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। महिला सारथी योजना, महिला एवं बाल मुखी सहायता योजना और एकल महिला स्वरोजगार योजना के बाद अब वृद्ध महिलाओं के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी।
मंत्री ने कहा कि खासकर दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों की असहाय वृद्ध महिलाओं को आवश्यक पोषण, देखभाल और भावनात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए यह योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में जनपदवार महिला सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें वृद्ध महिलाओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं समझी जाएंगी और उसके आधार पर ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी।
बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि योजना का मसौदा शीघ्र तैयार कर शासन को प्रस्तुत किया जाए। रेखा आर्या ने कहा कि हमारी दादी-नानियों के आशीर्वाद से ही समाज की नींव मजबूत होती है, इसलिए उनके हितों की रक्षा सरकार की प्राथमिकता है।
बैठक में सचिव चंद्रेश कुमार, विक्रम सिंह, मोहित चौधरी, नीतू फुलेरा समेत विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com