ग्राम प्रधान सीमा पाठक को मिला सीमा पाठक को बेस्ट सरपंच का खिताब, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया सम्मानित

खबर शेयर करें

देहरादून :- पंचायतीराज विभाग द्वारा उत्तराखंड के उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। देहरादून में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पंचायतीराज विभाग द्वारा उत्तराखंड के कई ग्राम सभाओं के द्वारा उत्कर्ष कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को आत्मनिर्भर भारत राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरस्कार 2023 का आयोजन सैंगुईन वी केयर वेलफेयर सोसाइटी, उत्तराखंड हैरिटेज मीडिया एवं आपका बिजनेस सॉल्यूशन से सम्मानित किया गया जिसमें लालकुआँ के निकटवर्ती क्षेत्र मोटाहल्दू के जयपुर खीमा ग्राम सभा की ग्राम प्रधान सीमा पाठक को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आत्मनिर्भर भारत राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरस्कार बेस्ट सरपंच 2023 से सम्मानित किया गया।


इस दौरान ग्राम प्रधान सीमा पाठक के द्वारा जयपुर खीमा ग्राम सभा को आदर्श ग्राम सभा के रूप में विकसित करने, स्वच्छता मिशन में अपनी सहभागिता, पर्यावरण को बचाये रखने के उद्देश्य से बनाई गई ग्रीन पार्क तथा ग्रामीण क्षेत्र जयपुर खीमा में लोगों में जनजागरूकता सहित विभिन्न उत्कृष्ट कार्यो को लेकर ग्राम प्रधान सीमा पाठक को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा पुरस्कृत किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को पकड़ा, साथी फरार


सीमा पाठक को बेस्ट सरपंच का खिताब मिलने पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह, नगर पंचायत पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, ग्राम प्रधान शंकर जोशी, ग्राम प्रधान रमेश चन्द्र जोशी, ग्राम प्रधान विपिन चन्द्र जोशी, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चन्दोला, हेमवती नंदन दुर्गापाल, कॉंग्रेस बिन्दुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू, युवा ब्लॉक अध्यक्ष कमल दानू, पंखुड़ियां संस्था अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने बधाई प्रेषित की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119