रजत जयंती समारोह का भव्य शुभारंभ – महिला दुग्ध उत्पादकों की सहभागिता से गूंजा दुग्ध संघ प्रांगण
लालकुआं (नैनीताल)। नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित नौ दिवसीय समारोह का शुभारंभ शनिवार को भव्य रूप से हुआ।
मुख्य अतिथि डेयरी विकास विभाग के निदेशक अशोक कुमार जोशी, उपनिदेशक संजय उपाध्याय, संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा एवं पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ किया।

समारोह के पहले दिन दूध संघ के प्रशासनिक भवन प्रांगण में महिला दुग्ध उत्पादकों की गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें लगभग 500 महिला दुग्ध उत्पादकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने कुमाऊनी गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरा वातावरण लोकसंस्कृति की सुगंध से भर उठा।
गोष्ठी का संचालन संजय सिंह भाकुनी (प्रशासन एवं विपणन प्रभारी) ने किया।
इसी क्रम में संजीवनी हॉस्पिटल, हल्द्वानी की ओर से दुग्ध उत्पादकों एवं कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया।
इसमें रक्तचाप, शुगर, महिला स्वास्थ्य जांच आदि परीक्षण किए गए।
डॉ. आदिति अरोड़ा, डॉ. अजय प्रताप, मोहित कार्की, रामलखन शर्मा एवं उनकी टीम ने चिकित्सा परामर्श दिया।
करीब 370 से अधिक महिला दुग्ध उत्पादक एवं कर्मचारीगण इस शिविर से लाभान्वित हुए।
वहीं हिमालयन पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी के छात्र-छात्राओं ने मुख्य दुग्धशाला, लालकुआं का शैक्षिक भ्रमण कर दूध उत्पादन की प्रक्रिया की जानकारी कारखाना प्रबंधक धर्मेन्द्र सिंह राणा से प्राप्त की।
रजत जयंती समारोह के अंतर्गत आँचल दुग्ध संघ द्वारा सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल एवं राजकीय महिला चिकित्सालय, हल्द्वानी में भर्ती 450 मरीजों को 225 लीटर आँचल दूध पौष्टिक आहार के रूप में नि:शुल्क वितरित किया गया।
मरीजों एवं परिजनों ने संघ के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए इसे स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में सराहनीय पहल बताया।
कार्यक्रम में संघ संचालक सदस्य किशन सिंह बिष्ट, कृष्ण कुमार शर्मा, गोविन्द मेहता, हेमा देवी, दीपा देवी, पुष्पा देवी, खष्टी देवी, दीपा देवी रैकवाल, आनन्द सिंह नेगी, भगवान धामी, देवी दत्त पांडे, शेखर जोशी, राजेन्द्र प्रसाद, हेमन्त नरूला, नवीन पपोला, उमेश पठालनी, सुभाष बाबू, पर्वतीय कृपाल सिंह, राजेन्द्र दुम्का, खलील अहमद, शांति कोरंगा, मुन्नी आर्या, मोहन जोशी, कमलेश कुमार, रमेश मेहता, रमेश आर्या, विपिन तिवारी, हेमन्त पाल, मीना रौतेला सहित बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

खटीमा में सड़क हादसा: बाइक की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ की मौत